प्रियंका चोपड़ा को फिगर पर यूजर ने दिया 'ज्ञान', एक्ट्रेस ने ऐसे दूर की गलतफहमी

मुंबई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) इन दिनों अपनी बुक 'अनफिनिश्ड को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बुक में एक्ट्रेस ने ऐसे कई खुलासे किए हैं, जिनकी चर्चा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हो रही है। इसी बीच एक्ट्रेस की क्वर्की बॉल ड्रेस में फोटोज वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जा रहे हैं। एक्ट्रेस भी इन मीम्स को एंजॉय कर रही हैं। इस बीच उनकी ड्रेस को लेकर एक ट्रोलर ने एक्ट्रेस को 'फिगर' और ड्रेस को लेकर कमेंट किया है।
यह भी पढ़ें : शाहिद की पत्नी मीरा की पीठ पर ये टैटू देख बोले लोग- मोदी है तो मुमकिन है, जानिए क्यों
'अच्छे फिगर का क्या मतलब?'
प्रियंका की क्वर्की बॉल ड्रेस के मीम्स बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। चुनिंदा मीम्स को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है। इसी दौरान एक ट्रोलर ने ट्विटर पर उनके फोटो को लेकर कमेंट किया। यूजर का कहना है कि,'क्या आप वाकई इसे लेकर गंभीर हैं। अगर यह एक ड्रेस है तो फिर अच्छे फिगर का क्या मतलब?' इस पर प्रियंका ने रिप्लाई कर लिखा, 'बात ये है कि फिगर मायने नहीं रखता। यही बात महत्वपूर्ण है।' एक्ट्रेस ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में बता दिया कि फीगर का अच्छा या बुरा होना जरूरी नहीं है।
मीम्स की चहेती प्रियंका
असल में, सोशल मीडिया पर प्रियंका की ड्रेस पर जो मीम्स बने, उनमें एक्ट्रेस की ड्रेस का मजाक उड़ाया गया। ऐसा पहली बार नहीं है। प्रियंका के ड्रेस पर मीम्स बनते आए हैं। एक बार उनके हेयर स्टाइल पर भी काफी मिम्स बने थे। इन पर प्रियंका का कहना है कि वह ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं देती हैं। वह वही करती हैं, जो उन्हें सही लगता है। वे कहती हैं कि यह आप पर डिपेंड करता है कि आप इसे गंभीरता से लेते हैं या नहीं। अनजान लोगों की राय से किसी को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
https://ift.tt/3dI2QqR
https://ift.tt/3pQP07Z
Post Comment
No comments