सोनू सूद ने Forbes ने किया सम्मानित, बताया कोविड-19 का हीरो

नई दिल्ली | कोरोनावायरस की दूसरी लहर एक बार फिर देश में देखने को मिल रही है। पिछले साल मार्च महीने से लगे लॉकडाउन के बाद जरूरतमंदों और प्रवासी मजदरों के लिए बेहद मुश्किल का वक्त रहा था। आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपने शहरों की तरफ जाने को मजबूर होना पड़ा था। कई मजदूर ऐसे में सड़क के रास्ते पैदल सफर तय करते दिखाई पड़ें थे। इस मुश्किल घड़ी में इन गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद। उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों से लेकर बाहर रह रहे बच्चों को उनके शहर पहुंचाने का काम किया। साथ ही कई लोगों तक उनकी जरूरत की चीजें भी पहुंचाई, उन्हें रोजगार दिया और इस नेक काम को सोनू ने लगातार जारी रखा है। अब सोनू को उनके इस योगदान के लिए फोर्ब्स की तरफ से लीडरशिप अवार्ड 2021 दिया गया है।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोनू सूद को मिला सम्मान
सोनू सूद को पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। अब उनके नेक काम के लिए उन्हें एक और अवॉर्ड से नवाजा गया है। सोनू ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा की है। सोनू को फोर्ब्स ने लीडरशिप अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया है। फोर्ब्स ने उन्हें ‘कोविड-19 हीरो’ बताया है। सोनू ने अवॉर्ड की फोटो पोस्ट करते हुए धन्यवाद किया है। उन्होंने इस सम्मान के लिए हाथ जोड़कर आभार जताया है।
ये भी पढ़े- प्रियंका चोपड़ा की इन बोल्ड तस्वीरों पर नहीं गई होगी आपकी नजर, देखें इन 32 फोटोज में हॉट अंदाज
https://ift.tt/3ctRJ45
https://ift.tt/3rl4m5n
Post Comment
No comments