www.republicbharat.info

Akshay Kumar ने मेरे काम में दखल नहीं दी: भूमि पेडनेकर

मुंबई। आगामी हॉरर फिल्म दुर्गामती : द मिथ में अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली भूमि पेडनेकर का कहना है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इस परियोजना के निर्माता हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी शूटिंग के दौरान हस्तक्षेप नहीं किया।

भूमि ने कहा, अक्षय (कुमार) सर आपको एक एक्टर के रूप में बहुत सारी स्वतंत्रता देते हैं। इस फिल्म के निमार्ताओं ने सोचा था कि मैं यह कर सकती हूं, इसलिए उन्होंने (अक्षय कुमार) ने मेरे परफॉर्मेस में कभी हस्तक्षेप नहीं किया। बेशक मेरे निर्देशक (जी अशोक) ने समर्थन किया है। इस फिल्म में, मैंने पूरी तरह से खुद को उनके विजन के सामने सरेंडर कर दिया।

भूमि फिल्म में एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाती हैं, जो एक निर्दोष सरकारी अधिकारी की कहानी बताती है। सरकारी अधिकारी ताकतवर लोगों की साजिश का शिकार हो जाता है।

अभिनेत्री ने कहा, जब मैंने इस फिल्म पर काम करना शुरू किया, तो मुझे पता था कि यह मेरे लिए मुश्किल होगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे अपेक्षा से ज्यादा कठिन होगा।

फिल्म में अरशद वारसी, माही गिल, करण कपाड़िया और जीशु सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।



https://ift.tt/37R892O

https://ift.tt/2JQpVuU

No comments