सालों पहले करीना के साथ फिल्माया ये सीन आज भी शाहिद कपूर के लिए है बेहद खास

नई दिल्ली: कभी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के अफेयर के किस्से आम हुआ करते थे। लेकिन किन्हीं वजहों के चलते दोनों का ये रिश्ता टूट गया। अब दोनों स्टार्स शादी करके अपनी-अपनी खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको दोनों की फिल्म 'जब वी मेट' के उस सीन के बारे में बता रहे हैं जो आज भी शाहिद के लिए बेहद खास है।

सीन शूट करते समय मैं इस इमोशन फील नहीं कर पा रहा था। मैं खुद पर कंट्रोल करने की कोशिश करता रहा। ऐसा अक्सर एक्टर्स के साथ होता है। हम मनाली में शूट कर रहे थे। आज भी मुझे याद है कि इम्तियाज ने इसे लेकर मुझसे बात की थी।

शाहिद ने आगे बताया कि 'वो मुझे एक वॉक पर ले गए, मैं हर चीज में तैयारी के साथ चलता हूं लेकिन उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा था, तुम्हें पता है शाहिद, तुम एक अच्छे एक्टर हो। लेकिन अब इस बारे में सोचना बंद करो। ये सीन मेरे पसंदीदा सीन्स में से है। शाहिद ने आगे बताया था कि इस सीन को करने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: आराध्या को लेकर ज्योतिषी ने की थी ऐसी भविष्यवाणी, बच्चन खानदान के साथ हैरान रह गया था पूरा देश



https://ift.tt/3GwYCyv

https://ift.tt/3CsSh4A

No comments