जब खुद सलमान खान ने बताया था क्यों नहीं की शादी? इन दो घटनाओं का किया था जिक्र

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान 55 साल की उम्र में भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं। उन्होंने आज तक शादी नहीं की है। उनका नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के जुड़ा लेकिन शादी तक कभी बात नहीं पहुंच पाई। इस लिस्ट में संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय से लेकर कटरीना कैफ तक का नाम शामिल है। आज भी फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। कई इंटरव्यूज़ में जब उनसे शादी पर सवाल किया जाता है तो वह इसे हमेशा टाल देते हैं। लेकिन एक बार सलमान ने एक इंटरव्यू में शादी न करने की वजह बताई थी।

दरअसल, एक बार इंटरव्यू में पत्रकार रजत शर्मा ने उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछा था। तब सलमान ने उन्हें शादी न करने के पीछे दो वजहें बताई थीं। उस वक्त सलमान ने कहा था, ‘आप मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में तो जानते ही हैं। जोधपुर और मुंबई एक्सिडेंट के दो केस चल रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि दोनों केस हम जीत जाएंगे। लेकिन ख़ुदा न खास्ता, कुछ अगर हो गया, जहां मुझे सजा हो गई। तो क्या होगा? सोच लीजिए अगर उससे पहले मैंने शादी कर ली। क्या ये ठीक होगा? कि पति जेल के अंदर है 2, 3 या 5 साल और बच्चा जेल में अपने पिता को मिलने के लिए आएगा। इंशाल्लाह, ये केस जल्दी क्लियर हो जाएंगे तो सोचेंगे।’

यह भी पढ़ेें: कादर खान के जन्म से पहले उनके तीन भाईयों की हो गई थी मौत, इस डर से मां काबुल से ले आई हिंदुस्तान

salman_khan2.jpg

वहीं, एक इंटरव्यू में सलमान खान की शादी के बारे में उनके पिता सलीम खान से पूछा गया था। उनसे पूछा गया कि आखिर सलमान शादी क्यों नहीं कर रहे हैं। इस पर सलीम खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन ये मत पूछिए कि सलमान शादी कब करेगा? क्योंकि इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है।’

यह भी पढ़ेें: ईशा गुप्ता ने हमबिस्तर होने से किया इंकार तो डायरेक्टर करना चाहता था ये काम

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म टाइगर ३ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। हाल ही में दोनों बाहर देश में जाकर फिल्म की शूटिंग करके आए हैं। इसके अलावा वो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आएंगे। वहीं, हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’का ट्रेलर रिलीज हुआ है।



https://ift.tt/2ZuwLOf

https://ift.tt/2ZFgjv4

No comments