www.republicbharat.info

बॉलीवुड की थलाइवी ने विद्या बालन, अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान द्वारा अभिनीत इन फिल्मों को कर दिया था इनकार

कंगना रनौत ऐसे तो अपने बेबाक अंदाज से सुर्खियों में कहती है तो वहीं फिल्मी करियर को लेकर भी तुनक मिजाज के चलते उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया जिसमें बाद में विद्या बालन, अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान को साइन किया गया।

बजरंगी भाईजान
कंगना को सलमान खान की बजरंगी भाईजान के लिए संपर्क किया गया था, जिसमें बाद में करीना कपूर खान थीं।

bajrangi-bhaijaan-main.jpg

एयरलिफ्ट
निम्रत कौर से पहले कंगना रनौत को एयरलिफ्ट की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे अस्वीकार कर दिया।

63027288.jpg

द डर्टी पिक्चर

एक साक्षात्कार के दौरान, कंगना ने खुलासा किया था कि उन्हें द डर्टी पिक्चर की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह विद्या बालन से बेहतर नहीं कर सकती थीं।

60839071.jpg

सुलतान
कथित तौर पर, कंगना सुल्तान के लिए पहली पसंद थीं, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि फिल्म में उनके लिए कुछ भी नहीं है। बाद में अनुष्का शर्मा को यह प्रोजेक्ट मिला।

sultan-hindi-full-movie-free-download.jpg

संजू
कंगना को 'संजू' में संजय दत्त की ऑन-स्क्रीन पत्नी की पेशकश की गई थी, लेकिन कुछ अज्ञात कारणों के कारण कंगना ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया

679715-sanju.jpg

https://ift.tt/3mmCA9u

https://ift.tt/3jNATQH

No comments