शाही परिवार से होने के बावजूद एक कंपनी में ये जॉब करते थे सैफ अली खान

नई दिल्ली: शाही परिवार से तालुक्क रखने वाले और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। सैफ की मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) जहां फिल्मी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं। वहीं, उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) क्रिकेट की दुनिया के चर्चित नाम थे। सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले पैसों कमी के चलते सैफ जॉब (Saif Ali Khan first job) करते थे। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने किया था।
आज भी ऑटो में सफर करते हैं
इस दौरान सैफ ने ये भी बताया था कि वो आज भी ऑटो में सफर करते हैं, क्योंकि ये आसानी से ट्रैफिक में से निकल जाते हैं। इसके साथ ही वो तैमूर को भी ऑटो में ले जाते हैं। सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट रानी मुखर्जी हैं। बंटी और बबली 2 में रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी ने भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: 'डॉन' के लिए पहली पसंद नहीं थे अमिताभ बच्चन, पहले इन तीन स्टार्स को ऑफर हुई थी फिल्म
https://ift.tt/3xzlEAL
https://ift.tt/3D1WzPU
Post Comment
No comments