जब एक चिट्ठी को पढ़कर उड़ गए राज कपूर के होश, नरगिस दत्त पर लगाए थे ये आरोप

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का आज भी जब जिक्र होता है, तो लीजेंड राज कपूर (Raj Kapoor) की बात होती ही है। दोनों के बीच रिश्ता ही कुछ ऐसा था। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार तो करते थे, पर कभी अपने प्यार को नाम नहीं दे पाए और आखिर में अलग हो गए। जब नरगिस राज कपूर से अलग हो गईं, तो राज कपूर ने नरगिस को बेवफा, धोखेबाज कहकर उन पर कई आरोप लगाए थे। आइये जानते हैं इस बारे में।
शुटिंग के लिये चुपचाप कोल्हापुर चली गई
इसके अलावा वो फिल्म की शुटिंग के लिये चुपचाप कोल्हापुर चली गई। आप इसे क्या कहेंगे सर? मैंने जब इस बारे में पूछा कि तो बोलीं कि मुझे पता नहीं था कि कहानी क्या है। फिल्म का नाम मदर इंडिया और उसे पता नहीं था। आपको बता दें कि कहा जाता है कि मदर इंडिया के सेट पर आग लग गई थी। जिसमें सुनील ने नरगिस की जान बचाई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में रिश्ता बन गया और आखिर में शादी हो गई।
यह भी पढ़ें: जब अक्षय कुमार से रवीना टंडन के बारे में पूछा गया सवाल, मुस्कुराते हुए दिया था ये जवाब
https://ift.tt/3I0ewSD
https://ift.tt/3cXyOxS
Post Comment
No comments