हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से शादी के बाद हुआ था इस बात का पछतावा, खुद को ऐसे देती थीं तसल्ली

नई दिल्ली: ये तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी की थी। इस शादी को लेकर हेमा के माता-पिता हमेशा से विरोध में थे, लेकिन इसके बावजूद हेमा ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी को इस बात का हमेशा पछतावा हुआ था और बस खुद को तसल्ली देती रहती थीं। इस बात का खुलासा खुद हेमा ने किया था।

लेकिन जब धर्मेंद्र का प्यार याद आता है

हेमा ने बताया था कि बेटियों की परवरिश करने में उन्हें कई दिक्कते आई थीं और पछतावा भी होता था, लेकिन जब धर्मेंद्र का प्यार उन्हें याद आता है वो ये सारी बातें भूल जाती हैं। हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब भी वो उनकी भावनाओं को याद करती हैं तो वो अपनी शादी के बाद की हर कमी दूर हो जातीं हैं।

यह भी पढ़ें: 'डॉन' के लिए पहली पसंद नहीं थे अमिताभ बच्चन, पहले इन तीन स्टार्स को ऑफर हुई थी फिल्म



https://ift.tt/3o2upQr

https://ift.tt/3lg3oXS

No comments