Alaya Furniturewalla की ब्लैक ड्रेस में वायरल हुई Photo, किसी खास ने किया ऐसा कमेंट

पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला इंडस्ट्री की न्यू कमर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ ही अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली है। इन्हीं फैंस के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। अलाया की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैl उनके फैंस तस्वीरों को लेकर काफी उत्साहित भी रहते हैl
अलाया फर्नीचरवाला ने सोशल मीडिया पर अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें ब्लैक कलर की ब्रालेट पहन रखी है और उन्होंने मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट पहन रखा हैl तस्वीरें शेयर करते हुए अलाया ने लिखा है, 'मैं जैसे लोगों से दूर होती हो, वह मुझे इरिटेट करता हैl'
बता दें कि इससे पहले भी आलाया सेम ड्रेस में शेरशाह फिल्म के गाने 'रांझा' पर डांस करते हुए नजर आई थीl उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मैंने आज कुछ नया प्रयास कियाl यह मेरे कंफर्ट जोन से बाहर का है और मुझे पसंद आया हैl'
अलाया फर्नीचरवाला और ऐश्वर्या ठाकरे के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैl आपको बता दें कि ऐश्वर्य ठाकरे शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के रिश्तेदार हैl दोनों के अफेयर की खबरें तब सामने आई जब दोनों दुबई में अलाया के जन्मदिन पर साथ नजर आए थेl
यह भी पढ़ेंः OMG...वायरल हो गई है इस Star की रोमांटिक Photos, आप भी डालिए नजर
अलाया फर्नीचरवाला ने फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान, तब्बू, कुबरा सैत और चंकी पांडे की अहम भूमिका थी।
https://ift.tt/3p4hGw9
https://ift.tt/3nSNnZY
Post Comment
No comments