www.republicbharat.info

जब जिद को पूरा कराने के लिए सड़क पर ही लोटने लगे थे संजय, पिता सुनील दत्त ने सुनाया था किस्सा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) बचपन से ही अपने माता-पिता के लाडले थे। वैसे तो उन्हें हर चीज मिल जाती थी, लेकिन कभी किसी चीज को पाने के लिए वो जिद पर अड़ जाते थे। एक बार तो संजय अपनी जिद को पूरा कराने के लिए जमीन पर लोटने लगे थे। जिसके कारण उनके माता-पिता को शर्मिंदा होना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद संजय के पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने किया था।

यह भी पढ़ें: जब राजीव गांधी से बोले थे राजेश खन्ना- हमारी बिरादरी दूसरी है, ये हमारा काम नहीं



https://ift.tt/3BzYYkb

https://ift.tt/3BCGboe

No comments