श्वेता तिवारी की बेटी पलक से इम्प्रेस हुए सलमान खान, वीडियो शेयर कर जमकर की तारीफ

नई दिल्ली: जहां इन दिनों श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल लाइफ में धमाल मचा ही रही हैं। वहीं, अब उनकी बेटी पलक (Palak Tiwari) ने भी अपने जादू से सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, पलक का हाल ही में म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। जिसे देखकर सलमान खान (Salman Khan) भी श्वेता तिवारी की बेटी पलक से इम्प्रेस हो गए हैं। सलमान खान ने पलक के डेब्यू सॉन्ग (Palak's debut song) का वीडियो शेयर कर उनके तड़कते-भड़कते अंदाज की तारीफ की है।
यह भी पढ़ें: मुमताज से बात करना तो दूर, हेलो तक नहीं कहती थीं कोई एक्ट्रेस, कुर्सी लेकर बैठ जाती थीं दूर
https://ift.tt/3muU3N5
https://ift.tt/3GFw6ur
Post Comment
No comments